ऑनलाइन ठगी का गुजरात से जुड़े तार, चार आरोपी गिरफ्तार
09 Aug 2022
393
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई में हर रोज कई मासूम और निर्दोष लोग ठगी और धोखाधड़ी जैसे अपराधिक वारदातों के शिकार हो जाते हैं, हालांकि पुलिस आम लोगों को अपने स्तर पर तथाकथित बदमाशों से बचने के लिए जागरूक करती रहती है.लेकिन इसके बावजूद लोग बड़ी आसानी से ठगी के मकड़जाल में फंस जाते हैं और अपना नुकसान कर लेते हैं.ऐसे में मुंबई की अंबोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम मुंबईकरो को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले चार नटवरलालों को गिरफ्तार किया है. इन सभी ठगबाजों पर आरोप है कि यह लोगों की पैन कार्ड डिटेल मांगने के बहाने उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. अंबोली पुलिस से जो जानकारी के मुताबिक यह शातिर ठग इतने चालाक हैं कि अब तक इन चारों ने कई लोगों को ठगी के मकड़ जाल में फंसाकर उन्हें अपना शिकार बनाया।इसी तरह मुंबई में रहने वाले एक दंपत्ति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक गुजरात के सूरत शहर से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.दरअसल रोहित घोस्ते नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक मार्च महीने में उसके मोबाइल फोन पर पैन कार्ड अपडेट करने के बारे में एक कॉल आया था और जरूरी डिटेल अपलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए उससे कहा गया था। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा लिंक पर क्लिक किए जाने के तत्काल बाद उनके बैंक खाते से एक लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए.शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से सबसे पहले आशीष बोदरा और जेमिश विरानी के सूरत स्थित मोबाइल फोन की दुकान से जांच शुरू हुई जिसके बाद आशीष और जेमिश पुलिस को अपने सहयोगियों के पास ले गए, जिनका नाम विपुल बोगरा और प्रदीप रंगानी बताया जा रहा है.जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 153 क्रेडिट कार्ड, कई मोबाइल फोन और कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए, जिनका इस्तेमाल इस रैकेट को चलाने में किया जाता था. पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है, फिलहाल सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं..