स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई में रेलवे पुलिस प्रशासन अलर्ट
12 Aug 2022
315
संवाददाता/in24 न्यूज़।
देशभर में बड़े ही धूमधाम से आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान छेड़ दिया है और ये अभियान है हर घर तिरंगा अभियान। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से लगातार अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि हर नागरिक अपने घर में तिरंगा झंडा अवश्य फहराए। इस अवसर को जन आंदोलन में तब्दील करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई है.जिसकी धूम लगभग देश के सभी हिस्सों में दिखाई दे रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक यह पल देशवासियों के लिए बेहद खास है और ऐतिहासिक भी इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा का नारा दिया है. वहीं दूसरी ओर आजादी के जश्न में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिए गए हैं.खासकर मुंबई की बात करें तो मुंबई उपनगर हो या महानगर हो, सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.वहीं मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की बात करें तो, यहां रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए हैं ताकि अमृत महोत्सव काल को मनाने के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व इसमें खलल पैदा न कर सके. मुंबई के पश्चिम उपनगर के अंतर्गत आने वाले अंधेरी रेलवे स्टेशन और ट्रेन में जगह पर पुलिस प्रशासन की ओर से सघन तलाशी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की बड़ी बारीकी से मॉनिटरिंग भी की जा रही है.