थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को उतारा मौत के घाट

 12 Aug 2022  451

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले अंबरनाथ इलाके में एक व्यक्ति को एक थप्पड़ मारने की ऐसी सजा मिली कि उसकी हत्या कर उसके शव को बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया गया.इस मामले में अंबरनाथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जबकि कई आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी बेसब्री से अंबरनाथ पुलिस तलाश कर रही है.फरार आरोपियों की लोकेशन दिल्ली और उत्तरप्रदेश में मिलने के बाद पुलिस की कई टीमें वहां के लिए रवाना कर दी गयी है.दरअसल 4 अगस्त को अंबरनाथ के जावसाई तालाब में शव पाए जाने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दल की टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक जांच में  पुलिस को ये मामला हत्या का लगा जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विशाल राजभर के रूप में की है. जिसकी उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है.जांच के दौरान पुलिस को पत्ता चला कि यहाँ के कैम्प क्रमांक दो के हनुमान नगर इलाके में रहने वाले सचिन चव्हाण से 30 जुलाई को विशाल राजभर का झगड़ा हुआ था जिसमे विशाल ने सचिन को थापड़ मार दिया था और सचिन को उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस से सचिन राम सिंह चौहान ने एक थापड़ का बदला लेते हुए अपने दोस्त अजय रामवचन जैसवार, रोशन शिवानंद साहनी , समीर सिद्धिकी उर्फ छोटा बाबू और एक नाबालिक की मदत से विशाल उर्फ टकल्या को अंबरनाथ के ऑर्डन्स फैक्ट्री परिसर में पकड़ा और धारदार हथियार से विशाल की हत्या कर दी. विशाल की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कथित आरोपियों ने उसके शव को एक बोरे में डाल कर उसे जावसाई के तालाब में  फेंक दिया। वही अंबरनाथ पुलिस ने दो आरोपियों को इन्फॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जिसमे एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है जबकि मुख्य आरोपी सचिन चौहान, अजय जैसवार और समीर सिद्धिकी को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की और उसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के लिये रवाना कर दिया है आगे की जाँच सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कोते कर रहे है.