तिरंगे से स्कूटी साफ़ करनेवाला गिरफ्तार

 08 Sep 2022  343

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तिरंगे से स्कूटर पोंछना दिल्ली में एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस का कहना है कि इस आरोप में 52 साल के इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है. पुलिस का कहना है कि यह शख्स उत्तरी घोंडा इलाके का रहने वाला है. यह मामला उस समय सामने आया, जब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने ही शूट किया था. इस कथित वीडियो में शख्स को राष्ट्रीय ध्वज से अपने सफेद रंग के स्कूटर की धूल साफ करते और उसे पोंछते देखा जा सकता है. खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और भजनपुरा पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि स्कूटर पोंछने के लिए जिस तिरंगे का इस्तेमाल किया गया था. उस तिरंगे और स्कूटर दोनों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से जांच में शामिल होने को कहा गया है. शख्स का कहना है कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था, ऐसा गलती से हो गया था. हमने उससे जांच में शामिल होने और बुलाए जाने पर अदालत में पेश होने को कहा है. बता दें कि तिरंगे के सम्मान को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है.