दो सौ करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ छह पाकिस्तानी गुजरात में गिरफ्तार
14 Sep 2022
352
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात में लगभग दो सौ करोड़ रुपए की ड्रग्स (drugs) के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक नशे की खेप बरामद होने के बारे में एटीएस (ATS) के अधिकारियों ने सूचना दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में लाए जा रहे नशीले पदार्थों को कहां खपाने की तैयारी थी। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारत में नशे की खेप पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है। राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के साथ ही गुजरात के तटवर्ती इलाकों के जरिये भी ड्रग्स की तस्करी का प्रयास किया जाता रहा है। पिछले कुछ समय में यह नशे की सबसे बड़ी खेप है, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है। खबर के मुताबिक गुजरात ATS ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर IMBL से ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस ड्रग्स को कपूरथला जेल (पंजाब) में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था। बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले भी ड्रग्स के मामले में गुजरात में शक के घेरे में आता रहा है।