पुणे में वाहन जलाने वाला युवक गिरफ्तार
18 Sep 2022
320
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने शनिवार को वाहनों को आग लगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला नरहे के मनाजीनगर में एक आवासीय सोसायटी के पार्किंग क्षेत्र का है, जहां छह वाहनों को आग लगाने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक का नाम सामने आया था। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके 17 वर्षीय दोस्त को हिरासत में लिया। घटना में चार दोपहिया और दो कारें जलकर खाक हो गईं। इस संबंध में सोसाइटी निवासी और एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारी अमोल अशोक भिसे (39) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया और कुछ सुरागों पर काम किया, जिसके बाद 19 वर्षीय युवक और नाबालिग लड़के से पूछताछ की गई। सिंहगढ़ रोड पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश शंखे ने कहा कि हमने वाहन को आग लगाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया। दरअसल, वे केवल एक दोपहिया वाहन को आग लगाना चाहते थे, जो भिसे का था। उन्होंने ज्वलनशील तरल पदार्थ डालाऔर भिसे की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। लेकिन आग तेजी से फैल गई और अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई शुरू है।