तिरुपति में आग की चपेट में आने से डॉक्टर और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

 25 Sep 2022  329
<p style="text-align: justify;"><span style="font-size:18px;">शुभम मिश्रा, संवाददाता/in24news&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-size:18px;">तमिलनाडु के तिरुपति जिले में एक मकान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक मकान के पहली मंजिल में स्थित एक क्लीनिक में आग लगी. हादसे के वक्त क्लीनिक के अंदर मौजूद एक डॉक्टर और उनके दो बच्चों की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में सफलता मिली. दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान&nbsp;पत्नी और&nbsp;मां को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन डॉक्टर और उनके दो बच्चे आग में बुरी तरह से झुलस गए.&nbsp;फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल घायल डॉक्टर और उनके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 3 से 4 के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान के पहली मंजिल में आग लग गई.&nbsp; मृतक डॉक्टर का नाम रविशंकर बताया जा रहा है, जो अपने ही मकान की पहली मंजिल पर क्लीनिक चला रहे थे जबकि उनका परिवार दूसरी मंजिल पर रह रहा था. हादसे के वक्त मृतक डॉक्टर के बच्चे पहली मंजिल में मौजूद थे, जबकि उनकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल में. फिलहाल दमकल विभाग की सूचना के आधार पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है.&nbsp;</span></p>