पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने की सीबीआई जांच की मांग

 30 Sep 2022  479
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई
 

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा ने सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कई सनसनीखेज दावे किए हैं. राज कुंद्रा ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में सीबीआई को लिखी अपनी शिकायत में न सिर्फ मामले की जांच करने की मांग की है, बल्कि उन्होंने मुंबई पुलिस के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. राज कुंद्रा ने दावा किया है कि एक व्यापारी के साथ मिलकर मुंबई क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बिजनेस में कंपटीशन के चलते उन्हें कथित चाइल्ड पॉर्नोग्राफी रैकेट के एक झूठे मामले में फंसाया है. राज कुंद्रा ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से इस मामले में दोबारा जांच करने की मांग की है. राज कुंद्रा ने अपनी शिकायत में कुछ अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं और चिट्ठी की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है. राज कुंद्रा ने दावा किया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा मामले में दायर की गई 4000 पन्नों की पहली चार्जशीट में उनका नाम नहीं था, बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें फंसाने का हर संभव प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि मामले के गवाहों को उनके खिलाफ गलत बयान देने के लिए दबाव भी डाला गया. राज कुंद्रा ने अपनी शिकायत में सीबीआई से कहा है कि वह ऐसे कई गवाहों की जानकारी साझा कर सकते हैं, जो झूठे बयान देने की गवाही देंगे. सीबीआई को लिखी अपनी चिट्ठी में राज कुंद्रा ने यह भी दावा किया है कि जिस व्यवसाई के कहने पर उन्हें कथित रूप से फंसाया गया, उस समय के पुलिस वालों के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे. राज कुंद्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ पुलिस वालों ने तो अपना काला धन व्यापारी के साथ निवेश किया है. राज कुंद्रा ने अपनी शिकायत में लिखा कि मैं 1 साल तक मौन था और मीडिया ट्रायल से टूट गया. मैंने आर्थर रोड जेल में 63 दिन बिताए हैं, मैं कोर्ट से न्याय चाहता हूं . आपको बता दें कि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ था, जब पिछले साल 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने मालवणी के एक बंगले में छापेमारी की थी, जिसमें यह आरोप था कि वहां पर अश्लील फिल्में शूट की जाती है और पीड़ित लड़कियों पर दबाव डालकर उसे शूट कराया जा रहा है. जिसके बाद उस बंगले से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद 9 और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में पुलिस ने पहली चार्जशीट 3 अप्रैल को दायर की थी और फिर जुलाई महीने में कुंद्रा और उसके सहयोगी रायन थार्प को गिरफ्तार किया गया था. वही 63 दिन जेल में बिताने के बाद राज कुंद्रा जमानत पर रिहा हुए. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राज कुंद्रा ने किला कोर्ट में पोर्नोग्राफी मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन दायर की थी, जिसका क्राइम ब्रांच ने विरोध किया है. और कहा है कि उनके पास कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत है. इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होनी है.