मुंबई के कांदिवली इलाके में फायरिंग की वारदात

 01 Oct 2022  1065
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 

   देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते 30 सितंबर की रात करीब सवा बारह बजे के आसपास बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिस में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गोली लगने की वजह से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. फायरिंग की इस घटना में जिस शख्स की मौत हुई है, उसका नाम अंकित यादव (Ankit Yadav) बताया जा रहा है. वही गोली चलाने वाले आरोपी और इस घटना में पीड़ित शख्स एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. मुंबई पुलिस के जोन-11 के डीसीपी विशाल ठाकुर (Vishal Thakur) के मुताबिक, फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद कथित आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए कांदिवली पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आपको बता दें कि मुंबई के बांद्रा (Bandra) इलाके में भी 9 सितंबर के दिन फायरिंग की वारदात सामने आई थी, जिसमें एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया था. उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले कांदिवली पश्चिम (Kandivali west) स्थित लालजीपाड़ा (Laljipada) इलाके में फायरिंग की इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत का माहौल है.