बच्चा चोर समझकर भीड़ ने की होटल कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई

 01 Oct 2022  540

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र में पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद बच्चा चोरी होने की अफवाहें  थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इन अफवाहों की वजह से कई बेकसूर लोगों बेकाबू भीड़ का शिकार हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र के विभिन्न  इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण कई लोग भीड़ की गुस्से का शिकार हुए हैं इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने बेकसूर लोगों की बेरहमी से पिटाई तक की खबर सामने आई है. ऐसा कुछ ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले दिवा इलाके में भी हुआ। जहां लोगों ने एक होटल कर्मचारी को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पिटाई की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक हिंसक भीड़ का शिकार हुए होटल कर्मचारी का नाम पिंटू निषाद है जिसकी उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रही है.पिंटू निषाद दोपहर के समय चिकन खरीदने के लिए बाजार निकला था.इसी दौरान किसी ने यह अफवाह फैला दी कि वह बच्चा चोरी करता है.शख्स द्वारा बच्चा चोरी करने की बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग गुस्से में आ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने कथित होटल कर्मचारी को लात घूंसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.इसके अलावा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है साथ ही पुलिस घटनास्थल पर लगे  सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और और वायरल हो रहे वीडियो की जांच बड़ी ही बारीकी से कर बाकी हमलावरों की भी पहचान करने में जुटी हुई है। इसके अलावा  फरार तीन अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. वहीं ठाणे पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नादें और इस तरह की हिंसक घटनाओं से बचें.....