रिश्तेदार को दी पनाह, तो पीठ में घोंपा खंजर
13 Oct 2022
504
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/मुंबई
मायानगरी मुंबई में रहना और खुद का घर होना हर किसी का सपना होता है. किसी को सपना पूरा होता है तो कोई अधूरे ख्वाब लेकर इस नगरी में रहता है. इसी कड़ी में दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले मझगांव इलाके की विलेज विला इमारत में रहने वाले अब्दुल कादिर को अपने घर में रिश्तेदार को शरण देना इस कदर महंगा पड़ गया कि उसने न सिर्फ अब्दुल कादिर के साथ अहसानफ़रामोशी की बल्कि उनके घर से लाखों रुपये के गहने और अठारह लाख रुपए से ज्यादा की नकदी चुरा ली. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक लड़की है, जो अब्दुल की रिश्तेदार की बेटी है. कथित लड़की अब्दुल के घर में रहकर पढाई करती थी. उससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि अब्दुल के घर ये कोई पहली बार चोरी नहीं हुई थी इससे पहले भी दो बार चोरी की वारदात को बड़ी शातिरता के साथ अंजाम दिया गया था. लेकिन उस दौरान अब्दुल कादिर के घर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस दौरान अब्दुल को ये लगा कि कोई अदृश्य शक्ति उनके घर में है जिससे उनके घर से रुपये और गहने गायब हो रहे हैं. लेकिन जब अब्दुल के घर चोरी का सिलसिला जारी रहा तो उन्होंने इसकी शिकायत भायखला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. भायखला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख अपनी जांच शुरू की तो पुलिस को उसी दौरान अपने विश्वसनीय सूत्रों से ये पता चला कि अब्दुल कादिर के घर में एक लड़की रहती है जो चोरी की वारदात में मुख्य रूप से शामिल है. भायखला पुलिस ने बिना समय गंवाए कथित लड़की को हिरासत में ले लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गयी और उसने सारी सच्चाई बयां करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई, उससे पुलिस भी दंग रह गयी. कथित बच्ची ने पुलिस को बताया कि अब्दुल कादिर के घर से रुपयों और गहनों को चुराकर अपने भाइयों को दे देती थी, जो गुजरात के बेगम पुरा इलाके में रहते हैं. उसने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में यह भी बताया कि उसके परिवार के हालात ठीक नहीं थे और आर्थिक तंगी के चलते वे सभी लोग मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी बेरोजगार हैं. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ के बाद गुजरात पहुंचकर उसके तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं हुसैन जुर्जर, उम्र 19 साल, हुसैन मुर्तजा, उम्र 22 साल और अब्बास आदम, उम्र 22 साल. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से चोरी किए गए लगभग 552 ग्राम सोने और चांदी के गहने और 10 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. इस अनसुलझी चोरी की गुत्थी को मुंबई की भायखला पुलिस ने जिस तरीके से सुलझा लिया उसकी सराहना पूरे शहर में हो रही है.