अचंभित रह गए लोग जब रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ने लगी ऑटो रिक्शा

 17 Oct 2022  550
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/कुर्ला    

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन (Kurla Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर (Platfarm) एक पर देर रात एक ऑटो चालक अपनी ऑटो रिक्शा (Auto Riksha) लेकर आ गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. इसी बीच किसी दक्ष नागरिक ने ऑटो रिक्शा का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पर पोस्ट कर दिया जो कुछ ही क्षणों में वायरल हो गया. बताया जा रहा है. इसी बीच किसी दक्ष नागरिक ने इस वीडियो को मुंबई पुलिस और आरपीएफ के पास भेज कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद आरपीएफ ने कुछ ही क्षणों में कथित ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कथित आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे दंडित किया गया है. मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना 12 अक्टूबर की देर रात तक़रीबन एक बजे के आसपास की है, जब कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ऑटो ड्राइवर अचानक अपनी ऑटो रिक्शा लेकर आया और उसे स्टेशन पर ही दौड़ाने लगा. इस दौरान वीडियो में एक शख्स ऑटो वाले से बात करते हुए भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरपीएफ ने तत्काल ऑटो रिक्शा को प्लेटफार्म नंबर एक से सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे सीज कर दिया है. इस ऑटो रिक्शा का नंबर एमएच 02 सी टी 2240 बताया जा रहा है. फिलहाल ऑटो चालक के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. लेकिन जिस तरीके से रेलवे की मर्यादा लांघ कर कथित ऑटो चालक अपनी ऑटो रिक्शा लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच गया, उससे रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. फिलहाल रेलवे पुलिस (Railway Police) इस पूरे मामले की जांच कर रही है.