मीरा रोड में चादर गिरोह सक्रिय, नया नगर पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

 17 Oct 2022  429
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़     

मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में इन दिनों चद्दर गैंग पूरी तरह से सक्रिय है, जो घात लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बताया जाता है कि यह मीरा रोड पूर्व के नया नगर इलाके का है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अल मदीना नाम के स्टोर में 6 महिलाओं का झुंड घुस आया और सुनियोजित तरीके से यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि अल मदीना स्टोर से लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत करीब 30 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया गया है. इस मामले में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है पुलिस स्टेशन, इसके बावजूद तथाकथित महिलाओं ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. नया नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीरा रोड में इन दिनों चद्दर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है, इस गिरोह के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें शामिल महिलाएं अपने साथ पर्दा या चादर लिए रहती है. ये महिलाएं किसी भी दुकान में जब ये घुसती हैं, तो वहां चद्दर की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देती है और पलक झपकते ही मौके से फरार हो जाती है. फिलहाल जिन तस्वीरों को आप देख रहे हैं इनमें, सुनियोजित तरीके से पहले दुकान के बाहर आम नागरिक बनकर यह तथाकथित महिलाएं बैठ जाती हैं, ताकि किसी को भी इन पर संदेह न हो और मौका मिलते ही अपने नापाक मंसूबों को ये बड़ी शातिरता के साथ अंजाम देती है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस मामले में कथित महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी, फिलहाल मामले की जांच जारी है.