बिहार से हथियार की मुंबई में तस्करी, तीन गिरफ्तार
21 Oct 2022
535
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़
मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई इलाके में पुलिस ने हथियार की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस पूरी कार्रवाई को वसई की क्राइम यूनिट दो ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया. वसई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी बिहार से अवैध हथियार लाते थे और उन्हें वसई इलाके में बेचा करते थे. क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत तीन लोगों को वसई के बस डिपो के पास से गिरफ्तार किया है, जिनके नाम शिव कुमार पोद्दार और गोपाल कुमार पोद्दार है जबकि महिला आरोपी का नाम उषा देवी पूर्व शोभा चैतूराम बताया जा रहा है. दरअसल क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर साहू राज रनवरे को अपने मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि वसई डिपो के पास कुछ लोग अवैध पिस्टल बेचने आने वाले हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वसई डिपो में जाल बिछाकर आरोपियों का इंतजार करने लगी. इसके बाद जैसे ही कथित आरोपी मौके पर पहुंचे, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर उन्हें धर दबोचा. क्राइम ब्रांच की टीम ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो, उनके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शाहू राज रनवरे की यदि माने तो गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार पोद्दार और गोपाल पोद्दार बिहार के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी बिहार से अवैध हथियार लेकर आए थे और फिर वसई इलाके में महिला आरोपी उषा देवी उर्फ शोभा चैतू राम की मदद से एक लाख रुपए में उसे बेचने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.