मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में गोलीबारी

 22 Oct 2022  412

संवाददाता/in24 न्यूज़।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले नौपाडा इलाके में सुबह - सुबह दो गुटों में अचानक आपसी विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों गुटों में से एक गुट ने फायरिंग कर दी. जहां बंदूक की गोली से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इस मामले में देर शाम ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। दरअसल यह पूरा का पूरा मामला ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके का है, जहां सुबह के समय हुए विवाद और फायरिंग की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पुलिस को ये पता चला है कि हमलावर पहले एक ऑटो रिक्शा से घटनास्थल पर पहुंचे और फिर वहां पर मौजूद रियल स्टेट के कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ियों में अचानक उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसी दौरान रियल स्टेट के कार्यालय से अश्विन गमरे नाम का युवक बाहर आया.इससे पहले अश्विन गमरे कुछ समझ पाता कि मौके पर पहुंचे हमलावरों ने अश्विन और उसके सहयोगी के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें अश्विन बुरी तरह से घायल हो गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम विपिन मिश्रा और सौरभ शिंदे बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी ठाणे क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है.पुलिस उनसे यह पता लगाने में जुटी है कि उनके पास अवैध असलहा कहां से आया। और क्या इन आरोपियों के तार किसी गिरोह से तो नहीं जुड़े है.