मानिकपुर पुलिस ने किया बोल बचन गैंग का खुलासा

 25 Oct 2022  420

संवाददाता/ in 24 न्यूज़।

महाराष्ट्र के पालघर जिले की मानिकपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बोल बचन गैंग का सदस्य बताया जा रहा है वसई की मानिकपुर पुलिस के मुताबिक इन दिनों बोल बचन गैंग पूरी तरह से सक्रिय है और इसके सदस्य ज्यादातर वृद्ध महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम है अर्जुन सलाट उर्फ मारवाड़ी। जिसकी उम्र 19 साल के आसपास बताई जा रही है मानिकपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने 9 सितंबर के दिन अपने एक साथी के साथ मिलकर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लेकर ना सिर्फ उसे हेक्टो नाइस किया बल्कि कथित बुजुर्ग महिला के शरीर पर के सोने के सभी गहने उतरवा दिए और बदले में नोटों के बंडल के रूप में कागज की कतरन उक्त बुजुर्ग को देकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित बुजुर्ग महिला वसई रेलवे स्टेशन के पास सब्जी बेचने का काम करती है. मानिकपुर पुलिस के मुताबिक कथित दोनों शातिर नटवरलालों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को यह कहकर अपने झांसे में लिया कि उनके द्वारा उनके मालिक का काफी नुकसान हो गया है और उनके पास 500 रुपए के नोट के बंडल है जिससे वह अपने पास रख ले और उसके बदले उन्हें अपने सोने के गहने दे दे। गौर करने वाली बात यह है कि 65 वर्षीय ज्योति दत्ताराम सकपाल नाम की बुजुर्ग महिला कथित बदमाशों की इमोशनल बातों से भावुक हो गई और उसने नोट का बंडल लेकर अपने हाथों के सोने के कंगन गले में पहनी हुई सोने की चैन और कान की सोने की बाली निकाल कर उन्हें दे दी, जिसके बाद दोनों नटवरलाल मौके से फरार हो गए. लेकिन जब ज्योति सकपाल ने नोट का बंडल खोला तो उसके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि वह 500 रुपये के नोट नहीं बल्कि, पूरे सफेद कागज थे, जिसके बाद ज्योति सकपाल तत्काल मानिकपुर पुलिस पहुंची और उसने अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया।आखिरकार मानिकपुर पुलिस को अपने मुखबिर द्वारा कथित आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके बाद बिना समय गवाएं मानिकपुर पुलिस से ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण के नेवाली गांव के पास जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर दोनों शातिर आरोपियों को हाजी मलंग से गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिकायत पर वसई की मानिकपुर ने कथित आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इस वारदात से पहले भी कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन, तुलिंज पुलिस स्टेशन, वसई रेलवे पुलिस स्टेशन, वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन और वसई की माणिकपुर पुलिस स्टेशन में करीब आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 लाख 78 हजार 123 रुपए कीमती सोने के लगभग 79.5 ग्राम गहने बरामद किए हैं, वहीं मामले की जांच जारी है