ऑनलाइन मिठाई मांगना महिला को पड़ा महंगा, खाते से गायब हुए दो लाख 40 हजार
26 Oct 2022
478
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
देशभर में करीब दो साल बाद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया. तो वहीं दूसरी दिवाली के दौरान ऑनलाइन ठग भी जमकर सक्रिय नजर आ रहा है। इस कड़ी में आर्थिक राजधानी मुंबई में 49 साल की एक महिला को ऑनलाइन मिठाई मंगाना पड़ा गया महंगा। ऑनलाइन मिठाई मंगाने के चक्कर में ठगों ने महिला को बनाया ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। दिवाली के उपलक्ष्य में पीड़ित महिला ने 1000 की मिठाई का ऑनलाइन ऑर्डर दिया। बदले महिला के क्रेडिट कार्ड से दो लाख 40 हजार रुपये गायब हो गए। अंधेरी इलाके में रहने वाली पूजा शाह नाम की महिला ने एक फूड डिलीवरी एप से मिठाई ऑर्डर की थी। इसके लिए वह एक हजार रुपये का पेमेंट कर रही थीं, लेकिन ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद महिला ने ऑनलाइन ही मिठाई वाले दुकानदार का नंबर ढूंढा। उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी मांग लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने जैसे ही ओटीपी दिया उनके क्रेडिट कार्ड से 2,40,310 रुपये साफ हो गए। इसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 2,27,205 रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर होने से रोक लिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।