दिवाली गिफ्ट समय पर नहीं दिया तो दो फर्मों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

 27 Oct 2022  454

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जब दिवाली का त्यौहार आता है तब लोग एक दूसरे को तोहफा (Gift) देते और लेते हैं। एक तरह से इसे सामान्य समझा जाता है, मगर तोहफा न देने से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पुलिस तक पहुंच गया है! 108 और 102 आपातकालीन चिकित्सा परिवहन सेवाओं (पूर्वी उत्तर प्रदेश) (एम्बुलेंस सेवाओं) के कर्मचारियों को अग्रिम भुगतान करने के बावजूद दिवाली गिफ्ट की आपूर्ति नहीं करने पर दो फर्मों पर मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को जीवीके ईएमआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी कमलाकनन एस की शिकायत पर आशियाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोप है कि एचएमएफ इंडस्ट्रीज मुरादाबाद और ताज ट्रेडर्स रकाबगंज को 108 एम्बुलेंस सेवाओं के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में जैकेट की आपूर्ति के लिए भुगतान किया गया था। अनुबंध के तहत उन्हें 15 अक्टूबर तक माल की डिलीवरी करनी थी। फर्म ने विभाग को अंधेरे में रखा और भुगतान को बैंक में भुनाया। कमलाकनन ने कहा कि उनके इस कृत्य से करीब 20 हजार कर्मचारी दिवाली गिफ्ट न मिलने से नाराज और निराश हैं। बता दें कि आगे की कार्रवाई जारी है।