मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
28 Oct 2022
426
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप भालेकर बताया जा रहा है. जिसने कथित रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.वही जब इसके ट्वीट पर मुंबई पुलिस के साइबर सेल की नजर पड़ी तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी प्रदीप भालेकर अपने ट्विटर हैंडल पर अलग-अलग राजनेताओं के खिलाफ अक्सर अपशब्द लिखता था और जिसके कारण उसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई केस दर्ज हैं.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रदीप भालेकर का मोबाइल जब्त कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 30 अक्टूबर तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है.फिलहाल मुंबई के समता नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी प्रदीप भालेकर ने ट्विटर पर लिखा था कि जो कोई भी एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मामला दर्ज करवाता है तो उसे एनकाउंटर में मारने की धमकी दी जाती है.ट्वीट करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.