मुंबई में चोरी, बिहार से गिरफ्तारी

 03 Nov 2022  294

संवाददाता/ in 24 न्यूज़।  
 मुंबई की कांदिवली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो पिछले 12 सालों से मैनेजर के तौर पर हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि जिस मालिक के यहां कथित मैनेजर हाउसकीपिंग का काम कर रहा था उसी मालिक के यहां उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मुंबई की कांदिवली पुलिस ने महज 24 घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। कांदिवली पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 46 लाख 50 हजार रुपए के सोने के आभूषण और नकदी बरामद की है. कथित आरोपी बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है. कांदिवली पुलिस ने इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर इसे उसके गांव से गिरफ्तार किया है. कथित चोर का नाम श्रीकांत चिंतामणि यादव बताया जा रहा है जिसकी 34 साल के आसपास है.कांदिवली पुलिस को मिली इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ बिहार के जमुई जिले के एसपी आर्य सुमन का है, जिन के सहयोग से ही कथित चोर की गिरफ्तारी संभव हो पाई. मुंबई पुलिस के जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी पिछले 12 सालों से मैनेजर के पद पर हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. अपने मालिक की तिजोरी पर उसकी बुरी नियत थी जिसकी वजह से उसने तिजोरी की डुप्लीकेट चाभी बनवा ली थी. और मौका पाते ही चोरी की इस बड़ी वारदात को इसमें अंजाम दे दिया जिसके बाद बड़े पैमाने पर सोने के आभूषण और नकदी चुरा कर यह मुंबई से पलायन कर गया. लेकिन इसकी सारी योजनाएं धरी की धरी रह गई क्योंकि कांदिवली पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर बिहार के जमुई जिले में ही इसे धर दबोचा फिलहाल कथित चोर कांदिवली पुलिस की कस्टडी में है जहां पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.