मुंबई में संदिग्ध अवस्था में मिली सड़क पर नवजात बच्ची

 05 Nov 2022  404

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

मुंबई के कांदिवली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नवजात बच्ची संदिग्ध अवस्था में सड़क पर रोती हुई पाई गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना कांदिवली पूर्व के मेट्रो स्टेशन के पास की है, जहां रोती बिलखती नवजात बच्ची अज्ञात अवस्था में पड़ी थी, जिसके शरीर पर जख्म के निशान थे.चीटियां और कीड़े काटने की वजह से उसकी पीड़ा असहनीय थी, ऐसे किसी राहगीर की नजर पड़ी और उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की नवजात बच्ची दर्द के मारे रोते जा रही थी, उसकी देखभाल करने के लिए उसकी मां भी उसके साथ नहीं थी. समता नगर पुलिस के मुताबिक यह घटना 27 अक्टूबर की है.पुलिस ने आनन - फानन में बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांदिवली की समता नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात अवस्था में पड़ी बच्ची की मां को तलाश रही है. जिस किसी ने भी इस बच्ची को देखा, वह आक्रोशित हो उठा. लोगों में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि आखिर जन्म देने वाली माता इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है, और इस बच्ची को अज्ञात अवस्था में छोड़कर चले जाने के पीछे क्या कारण हो सकता है. फिलहाल समता नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.