फ़िल्म में काम दिलाने के नाम पर अनेक युवाओं से ठगी
09 Nov 2022
467
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/उल्हासनगर
बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर ठगी और धोखा देना आम बात सी हो गई है. आए दिन फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर का है, जहां बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर कई युवाओं के साथ ठगी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. ठगी के शिकार हुए अनेक युवक- युवतियों की शिकायत के आधार पर उल्हासनगर की हिललाइन पुलिस ने शातिर ठगबाज ऋषभ अग्रवाल उर्फ सेन के खिलाफ मामला दर्ज कर, आगे की जांच के लिए एफआईआर को विठ्ठलवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपी ऋषभ अग्रवाल फरार है. विट्ठलवाड़ी पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ऋषभ ने अनेक लड़के और लड़कियों को फ़िल्म में काम दिलाने का वादा किया था. फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए अलग-अलग बहाने बनाकर ऋषभ ने किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार, इस प्रकार से उसने लाखों रुपये ठग लिए. वहीं इस मामले में धोखाधड़ी के शिकार हुए युवाओं ने एनसीपी नेता की मदद से पुलिस को सारी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फरार कथित नटवरलाल के बारे पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.