क्यूआर कोड से पेमेंट करने के नाम पर ठगी का पर्दाफाश

 09 Nov 2022  516

क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़   

     मुंबई की कुर्ला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन के जरिए व्यापारियों के साथ ठगी की वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम आमिर बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी मुंबई के दुकानों में जाकर पहले खरीदी करता था और उसके बाद पेमेंट ऑनलाइन देने के बहाने दुकानदारों को चूना लगा देता था. इसके बाद आरोपी दुकान में रखे क्यूआर कोड को स्कैन करता और फिर व्यापारियों से नजर बचाते हुए ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होने का झूठा मैसेज दिखाकर सामान लेकर वहां से फरार हो जाता था. कथित आरोपी ने मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित एक कपड़े की दुकान में सुनियोजित तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी 24 अगस्त 2022 को दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच दादर के शिवाजी पार्क में स्थित एक दुकान में कपड़े खरीदने के लिए पहुंचा था, जहां उसने करीब 37 हजार से अधिक के कीमत के कपड़े खरीदे और दुकानदार को पैसे ऑनलाइन के माध्यम से अकाउंट में भेजने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर दुकानदार के साथ ठगी की और मौके से फरार हो गया. वही पीड़ित दुकानदार ने जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी तो उसके ट्रांजैक्शन की उसे कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत मुंबई पुलिस से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवाजी पार्क पुलिस और कुर्ला की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने संयुक्त रूप से मामले जांच शुरू की. कई महीनों की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने इस आरोपी को इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर माहिम के कपड़ा बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच मास्टर कार्ड, मोबाइल सिम कार्ड, आरसी बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विजिटिंग कार्ड और कई अन्य कागजात समेत 1500 की नगदी, 3 मोबाइल फोन और 7 हजार से अधिक की कीमत के कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी ने मुंबई के अंधेरी और दादर समेत कई इलाकों में इसी तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि हर बार वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी नए-नए सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की कथित आरोपी ने अब तक कितने लोगों को इस तरह से अपनी ठगी का शिकार बनाया है.