फिल्मसिटी में ड्रग्स सप्लाई करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
11 Nov 2022
415
संवाददाता/in24.
मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने फिल्म सिटी में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पूर्व के संतोष नगर इलाके में स्थित रत्नागिरी होटल के पास से एक ड्रग्स कारोबारी को पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन ड्रग्स बरामद की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कारोबारी काफी लंबे समय से ड्रग्स के कारोबार में शामिल था. जो गोरेगांव पूर्व फिल्म सिटी में ड्रग्स की सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी के पास से 270 ग्राम ड्रग्स जब्त किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 8 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है। दरसल दिंडोशी पुलिस स्टेशन की टीम जब शाम को इलाके में गस्त कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक सवार बैग में कुछ रखकर संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया।जिसके बाद एपीआई सूरज राऊत को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ.और पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. लेकिन शख्स पुलिस को देखकर भागने लगा.जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने उसका पीछा करके उसे हिरासत में लिया। उसके पास से सफेद पैकेट बरामद कर जांच की गई तो हेरोइन ड्रग्स की जानकारी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को 5 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। फिलहाल पुलिस की जांच में यह पता चला है कि आरोपी गोरेगांव पूर्व में संतोष नगर इलाके का रहने वाला है. और वह काफी समय से फिल्म सिटी में ड्रग्स बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही मुंबई के अलग- अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं।