163 से ज्यादा गोवंश को अमरावती पुलिस ने किया रेस्क्यू , 11 लोग गिरफ्तार

 12 Nov 2022  415

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र के अमरावती जिले की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह की विशेष टीम ने नागपुरी गेट के पास एक गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. अमरावती पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान लगभग 163 गोवंश को रेस्क्यू कर उन्हें किसी तरह सुरक्षित अपने कब्जे में लिया है. और 11 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।  जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी अमरावती पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है. अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह कि यदि माने तो बड़ी संख्या में रखे गए इन गोवंश को कत्लखाने ले जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बिना समय गवाएं पुलिस ने उक्त ठिकाने पर छापा मारा और गोदाम में बांधे गए सभी पशुओं को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम फकीर मोहम्मद अब्दुल रशीद, फुरकान अहमद शेख गुलाब, अब्दुल अजहर अब्दुल नजीर, जावेद शाह मधु शाह, शेख सोहेल शेख सुहान, मोहम्मद फरीद अब्दुल गफ्फार, अशफाक अहमद अब्दुल मुनाफ, साजिद अहमद शब्बीर कुरेशी, अब्दुल जफर अब्दुल शकील, अब्दुल जफर अब्दुल शकील, अब्दुल फहीम अब्दूल खलील और मकसूद अहमद अब्दुल जलील जबकि गोदाम का मालिक फरार बताया जा रहा है. जिसका नाम शेख जाकिर शेख बब्बू है जिसकी उम्र 50 साल के आसपास है अमरावती पुलिस कमिश्नर की विशेष टीम ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया है. इतने बड़े पैमाने पर गोवंश को बरामद किए जाने की खबर पूरे अमरावती शहर में बिजली की तरफ फैल गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उन दो वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया जिनमें गोवंश को ट्रांसपोर्ट के जरिए कत्लखाने ले जाया जाना था।अमरावती पुलिस कमिश्नर आरती सिंह के मुताबिक महाराष्ट्र से दक्षिण भारत के राज्यों में ट्रकों के जरिए गोवंश की तस्करी की जानी थी इसी के चलते पुलिस हर वाहनों की बड़ी बारीकी से चेकिंग कर रही है. महाराष्ट्र में गोवंश की बिक्री या गोवंश के मांस की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है.