महाराष्ट्र के पालघर जिले में मिली नकली नोटों की बड़ी खेप

 14 Nov 2022  369
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
 
मुंबई से सटे ठाणे जिले में लोकल क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने पालघर जिले के एमआईडीसी में स्थित एक इंडस्ट्रियल एस्टेट पर छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया। जहां से पुलिस को दो हजार के नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. ठाणे जिले की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 को अपने इंफॉर्मेशन नेटवर्क और मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि कथित इंडस्ट्रियल स्टेट में नकली नोट बनाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है.सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया जहां से बड़े पैमाने पर 2000 के नकली नोट बरामद हुए हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक बरामद किए गए नकली नोट 8 करोड़ रुपए के आसपास हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी नोट 2000 के हैं और इन्हें मार्केट में चलाने की पूरी तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ फोड़ दिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम राम शर्मा उम्र 52 साल और राजेंद्र राउत है. जिसकी उम्र 55 साल के आसपास बताई जा रही है. गिरफ्तार कथित आरोपी पालघर जिले के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी इन नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते थे.फिलहाल ठाणे क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जाली नोटों के इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल है.पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि कथित आरोपी यह नोट कहां ले जाने वाले थे और किसे देने वाले थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने में जुट गई है.