पांच दिन की पुलिस रिमांड पर आफताब पूनावाला का होगा नार्को टेस्ट
17 Nov 2022
670
क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/दिल्ली
महाराष्ट्र के पालघर जिले में रहनेवाली श्रद्धा मर्डर केस में रोज कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आफताब पूनावाला की 17 नवंबर की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की अदालत में पेशी हुई. इस सनसनीखेज मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी की अर्जी मंजूर की गई थी. कोर्ट ने आफताब को दूसरी बार 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने आफताब की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की दिल्ली पुलिस की एप्लीकेशन पर भी सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत भी दे दी है. आफताब पूनावाला ने भी स्वयं नार्को टेस्ट के लिए हामी भरी है. इससे पहले आफताब की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसे अदालत में लाने से उसे नुकसान हो सकता है. पुलिस ने कहा कि श्रद्धा वाकर की हत्या से गुस्साए कुछ लोग, अदालत के भीतर या अदालत परिसर में उसकी पिटाई कर सकते हैं. वकीलों के एक बड़े समूह ने अदालत के बाहर "इसे फांसी दो, इसे फांसी दो" की जोरदार नारेबाजी की.
बता दें कि आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बीते मई के महीने में हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा अब जाकर हुआ है. आफताब ने श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े करके घर के फ्रिज में ही छिपा दिया था और हर रात उन्हें फेंकने के लिए वह महरौली के जंगल में जाता था. हत्या के इस मामले ने सोशल मीडिया पर "लव जिहाद" पर बहस छेड़ दी है. बता दें कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर की मुलाकात डेटिंग बंबल पर हुई थी. दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करते थे. दोनों के बीच प्रेम बढ़ने लगा लेकिन उनके माता-पिता को उनके रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसके बाद वे मुंबई से दिल्ली पहुंच गए. बीते मई के महीने में दोनों के बीच शादी को लेकर जोरदार बहस हुई थी. जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी थी. मृतक श्रद्धा के पिता ने आरोपी आफताब को फांसी की सजा देने की मांग की है. वहीं आरोपी आफताब ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. ज्ञात हो कि कॉल सेंटर में काम करने से पहले आफताब पूनावाला शेफ की नौकरी करता था. आफताब डेक्सटर नाम की वेब सीरीज से प्रेरित था और आफताब को उसी वेब सीरीज से बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था. बहरहाल नार्को टेस्ट में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा.