एनआईए अधिकारी हत्याकांड के आरोपी की जेल में मौत
21 Nov 2022
435
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर अहमद की सोनभद्र जेल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुनीर अहमद लंबी बीमारी से जूझ रहा था. 2 अप्रैल 2016 की रात एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की उसने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उस वक्त हत्या कर दी थी, जब तंजील अहमद अपनी पत्नी के साथ किसी शादी समारोह से रात के समय लौट रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तंजील अहमद हत्याकांड में फांसी की सजा पाने वाले कुख्यात गैंगस्टर मुनीर अहमद कुख्यात अपराधी रहा है, उसके खिलाफ लगभग 35 मुकदमे दर्ज है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ही उसके खिलाफ तकरीबन 15 मामले दर्ज है, वही 8 मुकदमे बिजनौर में दर्ज हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली समेत कई अन्य जगहों पर भी मुनीर अहमद के खिलाफ कई मामले दर्ज है. पुलिस रिकॉर्ड पर यदि गौर करें तो, मुनीर अहमद के खिलाफ पहला मुकदमा साल 2013 में अलीगढ़ के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. उसके बाद दिल्ली के जामिया नगर में लूट का मुकदमा भी साल 2013 में दर्ज किया गया था. इसी साल अलीगढ़ में दो और नए मामले दर्ज किए गए थे. साल 2014 में मुनीर अहमद के खिलाफ लगभग 10 मामले अलीगढ़ और दिल्ली में दर्ज हुए. दिल्ली जाफराबाद में साल 2014 में ही मुनीर के खिलाफ लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली के रूप नगर पुलिस थाने में भी इसी साल एक और हत्या का मुकदमा मुनीर अहमद के खिलाफ दर्ज हुआ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक हत्या समेत दो मुकदमे मुनीर अहमद के खिलाफ दर्ज हैं. लगभग 6 साल पहले मुनीर अहमद ने एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या कर देश भर में सनसनी फैला दी थी. इस हत्याकांड की गूंज पूरे देश भर में सुनाई दी थी. वैसे मुनीर अहमद का हत्या और लूट से पुराना नाता रहा है, लेकिन जेल में हुई मुनीर अहमद की मौत ने इस भयानक किस्से का अंत कर दिया.