श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा
21 Nov 2022
448
क्राइम डेस्क/in24न्यूज/मुंबई
श्रद्धा वालकर हत्याकांड का मामला पूरे देश में बड़ी तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा रोज कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं और अब इस मर्डर केस की जांच का दायरा बड़ी तेजी से बढ़ने लगा है. मामले की जांच में जुटी पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ने में लगी हुई है, और हत्याकांड के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला से लगातार पूछताछ की जा रही है. आफताब से हो रही पूछताछ के आधार पर पुलिस अब सुबूत इकट्ठा कर रही है. ताजा कड़ी में पुलिस के हाथ एक जबड़े का हिस्सा लगा है, उसमें कुछ दांत भी मौजूद हैं. अब ये जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं इसकी पहचान के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई के डॉक्टरों की सलाह ले रही है. पुलिस को शक है कि कहीं नहीं ये जबड़ा श्रद्धा का तो नहीं है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम आज मुंबई के एक डेंटल क्लीनिक में पहुंची जहां उन्होंने बरामद किए गए जबड़े की फोटो दिखाकर डॉक्टरों से सलाह ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के दांतों का भी मुंबई में रूट कैनाल हुआ था, इसको लेकर दिल्ली की पुलिस ने मुंबई के डॉक्टर से भी बात की है. बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड की कई कड़ियां अभी तक उलझी हुई है. मृतक श्रद्धा की डेड बॉडी का सिर अब तक पुलिस को नहीं मिला है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस के कई सवालों के जवाब गोलमोल तरीके से दे रहा है. फिलहाल आफताब से राज उगलवाने के लिए पुलिस ने नार्को टेस्ट की तैयारी कर ली है, लेकिन आफताब के नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा.
साल 2019 से ही श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला लिव इन रिलेशन में थे. वह दोनों मुंबई में ही एक कॉल सेंटर में जॉब कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उनके बीच रिलेशनशिप के रिश्ते को उनके घर वालों ने एक्सेप्ट नहीं किया था. इसलिए दोनों इसी साल दिल्ली चले गए और महरौली में एक फ्लैट किराए पर लेकर लीव इन के तौर पर रहने लगे. श्रद्धा के पुराने साथी यह बताते हैं कि श्रद्धा और आफताब के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. इसी तरह 18 मई की रात को भी दोनों में शादी की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद आफताब ने सुनियोजित तरीके से श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके बाद श्रद्धा के शव के आफताब ने 35 टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. फिलहाल आफताब पूनावाला दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है और अब यह भी कहा जा रहा है इस मामले में सीबीआई दखल दे सकती है.