मुंबई की कुलाबा पुलिस की सतर्कता से मिला केन्याई महिला का रुपयों से भरा बैग

 23 Nov 2022  654

क्राइम डेस्क/in 24न्यूज़/कुलाबा 

 

मुंबई के कुलाबा इलाके में एक टैक्‍सी में विदेशी महिला (Kenyan woman) का बैग छूट गया था. इस बैग में 15 लाख रुपए (15 Lakh Cash) थे. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर मंगलवार को उसे वापस लौटा दिया. महिला ने कुलबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 21 नवंबर को एक टैक्‍सी में वह 15 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग भूल गयी.कुलाबा पुलिस (Colaba police ) ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टैक्सी की तलाशी शुरू कर दी. पुलिस ने टैक्सी चालक को कालबादेवी इलाके (Kalbadevi area) से ट्रेस किया. पुलिस ने टैक्सी चालक के पास से रुपयों का बैग जब्त कर केन्याई महिला को सौंप दिया. 

     मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केन्‍याई महिला ने किसी व्‍यापार के मकसद से मुंबई आयी है. उसने यहां से कहीं जाने के लिए कैब लिया था, लेकिन गलती से उसका रुपयों से भरा बैग टैक्‍सी में ही छूट गया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कार का रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगा लिया और बाद में कालबादेवी इलाके से उस टैक्‍सी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को कार से ही नकदी से भरा बैग मिल गया. अपना खोया हुआ बैग पाकर केन्याई महिला न सिर्फ खुश हुई बल्कि उसने कुलाबा पुलिस का शुक्रियादा किया.