कुख्यात गैंगस्टर अमर नाईक का शूटर रविंद्र ढोले 23 साल बाद गिरफ्तार
23 Nov 2022
768
संजय मिश्रा/in 24न्यूज़/पुणे
किसी ज़माने में आर्थिक राजधानी मुंबई में अंडरवर्ल्ड की तूती बोला करती थी. लेकिन एक ऐसा समय आया, जब मुंबई पुलिस के तेजतर्रार एनकाउंटर विशेषज्ञों ने तथाकथित माफियाओं को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. मुंबई में हाजी मस्तान से लेकर करीम लाला, दाऊद इब्राहिम कासकर, अशोक जोशी, रमा नाईक, अरुण गवली और अमर नाईक जैसे कई माफियाओं ने उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तियों को अपना निशाना बनाया. उस दौरान चोरी, लूट, डकैती और रंगदारी जैसी आपराधिक गतिविधियों की आर्थिक राजधानी मुंबई में बाढ़ सी आ गई थी. आज वर्तमान में कई गैंगस्टर और माफियाओं का खात्मा हो चुका है, लेकिन कई ऐसे भी फरार गैंगस्टर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस अभी भी अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में डकैती के एक मामले में मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमर नाईक से जुड़े और लगभग 23 साल से वांछित 50 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम रविंद्र ढोले बताया जा रहा है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी रविंद्र ढोले को महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंतर्गत आने वाले जुन्नर तहसील से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि जब आरोपी रविंद्र ढोले 26 साल का था, तब आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसमें आईपीसी धारा 399 (डकैती की तैयारी) धारा 402 (डकैती करने के मकसद से एकत्रित होना) और 1998 के मामले में आर्म्स एक्ट के प्रावधान शामिल है. पुलिस का कहना है कि उसके बाद रविंद्र ढोले अचानक गायब हो गया और वह पुलिस को चकमा देता रहा. रविंद्र के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान भी वह अनुपस्थित रहा, जिसके बाद अदालत ने उसे वांछित आरोपी घोषित कर दिया. मुंबई के रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन के कर्मी जब दादर इलाके में स्थित रविंद्र ढोले के आवास पर गए, तो उन्होंने पाया कि रविंद्र ने अपने आवास को पहले से ही बेच दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछला रिकॉर्ड खंगालने के बाद भी पुलिस को रविंद्र ढोले के बारे में कोई पुख्ता सबूत या कोई विवरण नहीं मिला. यहां तक कि पुलिस रिकॉर्ड में रविंद्र ढोले की कोई तस्वीर भी नहीं थी. इसके साथ-साथ रविंद्र ढोले से जुड़े मामले के गवाह और जमानत देने वाले व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और सबसे पहले रविंद्र के बारे में तमाम जानकारियां इकट्ठा की और आखिरकार महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विट्ठलवाड़ी इलाके से रविंद्र ढोले को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. आपको बता दें कि रविंद्र ढोले जिसे कुख्यात गैंगस्टर अमर नाईक का गुर्गा कहा जाता है, उस अमर नाईक दो दशक पहले मुंबई पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था.