मुंबई हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपए का हेरोइन बरामद, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
28 Nov 2022
719
क्राइम डेस्क/in 24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स की तस्करी अपनी चरम पर जा पहुंची है हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एंटी नारकोटिक्स सेल समेत कई एजेंसियां ड्रग्स माफियाओं पर लगाम कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मायानगरी मुंबई में अलग-अलग रास्तों से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये मूल्य की 8 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की है. साथ ही इस मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई कस्टम्स के मुताबिक, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों ने 40 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. दरअसल डीआरआई की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो यात्री ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई आने वाले हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरोपियों को 8 किलो हेरोइन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. डीआरआई कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के बाद अधिकारियों ने दोनों विदेशी नागरिकों के सामान की जांच की. जांच के दौरान उनके बैग से सफेद पाउडर के दो पैकेट पाए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 4 किलो था. जांच पड़ताल की गई तो सफेद पाउडर को हेरोइन बताया गया. फिलहाल डीआरआई की टीम कथित दोनों विदेशी मूल के नागरिकों से लगातार पूछताछ कर रही है कि उनके पास इतने बड़े पैमाने पर हेरोइन ड्रग्स आया कहां से ? और इसकी डिलीवरी वह किसे देने वाले थे ?