नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की हत्या की वजह बताई
01 Dec 2022
997
संवाददाता/in24 न्यूज़.
श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में दिल्ली के महरौली इलाके में जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के नार्को टेस्ट (narco test) की प्रक्रिया आज सुबह शुरू हुई। अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे। लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं। करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है। टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है। इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे। साथ ही उसने बताया है कि इन हथियारों को उसने कहां फेंका है। आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान बताया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने मनोवैज्ञानिकों की टीम के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन और कपड़े कहां फेंके हैं। पुलिस के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी।रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हुआ था जिसमें वह अपना गुनाह कबूल कर चुका है। एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब पूरा हो गया है और विस्तृत रिपोर्ट एक या दो दिन में दिल्ली पुलिस के साथ साझा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए हुई थी। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों की अवधि में शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया। बता दें कि इस हत्याकांड के सामने आने पर देशभर में आफ़ताब ले खिलाफ प्रदर्शन हुए और उसे फांसी देने की मांग की गई।