44 ग्राम हेरोइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार

 08 Dec 2022  485

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि मुंबई पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अन्य एजेंसियां समय-समय पर ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करती रहती हैं. इसी कड़ी में बोरीवली की एमएचबी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नाइजीरिया का नागरिक है और उसके पास से पुलिस को 44 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद किया है. जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है.दरअसल एमएचबी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत पवार अपनी टीम के साथ दहिसर पश्चिम के न्यू लिंक रोड पर स्थित कैलाश नाथ महादेव मंदिर के पास गश्त कर रहे थे तभी उन्हें एक नाइजीरियाई नागरिक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया।जिस पर पुलिस को शक हुआ तो एपीआई सूर्यकांत पवार अपनी टीम के साथ उसे रोकने के लिए आगे बढ़े, तभी वह पुलिस को अपनी ओर आता देख कथित नाइजीरियाई नागरिक मौके से रिक्शा पकड़ कर फरार होने की कोशिश की,लेकिन जब तक वह मौके से रफूचक्कर हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जब तलाशी ली तो कथित आरोपी के पास से हीरोइन ड्रग्स बरामद किया है. मादक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत एमएचबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. फिलहाल नाइजीरियाई ड्रग तस्कर पुलिस की हिरासत में है.