एसी कंप्रेशर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,चोरी के 9 कंप्रेशर बरामद
08 Dec 2022
567
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई की मलाड पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.जो एसी का कंप्रेसर चोरी कर उसे भंगार की दुकानों में बेच दिया करता था. पुलिस ने कथित चोर के साथ उस शख्स को भी धर दबोचा है जो चोरी किए गए एसी के कंप्रेसर को खरीदा था.दरअसल बीते 21 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मचारी की तरफ से मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. कि उनके बैंक में लगे एसी के कंप्रेसर को किसी ने चुरा लिया है. बैंक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और अपने मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बैंक और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद कथित आरोपी की पहचान हुई. इसी बीच पुलिस की टीम को उसके एक मुखबिर ने सूचना मिली कि कथित आरोपी का नाम अजय विशाल यादव है जो मालवणी के गेट नंबर सात में रहता है.इसके बाद 5 दिसंबर के दिन पुलिस को जानकारी मिली कि कथित विशाल यादव मलाड पश्चिम के रामचंद्र लेन पर आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जहां उसने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है. कथित आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह ऐसी के कंप्रेसर चोरी कर एक भंगार वाले को बेच दिया करता था जिसके बाद पुलिस ने एसी के कंप्रेशर को खरीदने वाले भंगार व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शातिर चोर के पास से चोरी किए गए 9 एसी के कंप्रेशर बरामद किए हैं.