महाराष्ट्र के पालघर जिले में मानवता हुई शर्मसार
11 Dec 2022
1109
संजय मिश्रा/in 24न्यूज़/पालघर
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक कैब ड्राइवर (Cab driver) की हरकत की वजह से एक 10 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई. दिल दहला देने वाली यह वारदात पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले मुंबई-अहमदाबाद द्रुतगति मार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पर हुई. मांडवी पुलिस (Mandavi Police) से मिली जानकारी के मुताबिक चलती कैब में ड्राइवर ने बच्ची की मां के साथ छेड़खानी की. कैब चालक का विरोध का विरोध करने के दौरान महिला के हाथ से बच्ची खिड़की से बाहर गिर गई, जिससे बड़ी दर्दनाक तरीके से उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला को भी कैब से बाहर धक्का दे दिया गया, जिससे महिला को भी गंभीर रूप से चोट आई है. जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बच्ची को लेकर कैब के जरिए पेल्हार से पोशेरे जा रही थी. गौर करने वाली बात यह है कि उक्त कैब में महिला के साथ अन्य यात्री भी मौजूद थे, जिन्होंने कैब चालक के साथ-साथ खुद भी पीड़ित महिला के साथ छेड़छाड़ की. फिलहाल पूरी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं दूसरी ओर मांडवी पुलिस स्टेशन में तथाकथित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की शिकायत पर मांडवी पुलिस ने आरोपी कैब चालक विजय कुशवाहा (Vijay Kushvaha) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 और 354 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है लेकिन पूरे पालघर में इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत का माहौल है.