मुंबई में ओला ड्राइवर ने हेलमेट से मारा ?

 11 Dec 2022  1132

क्राइम डेस्क/in 24न्यूज़/मुंबई 

      आर्थिक राजधानी से ओला कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ओला ड्राइवर ने एक पैसेंजर के साथ मारपीट की, जिसके बाद पीड़ित पैसेंजर ने ट्विटर पर अपना पूरा मामला शेयर कर दिया. पीड़ित पैसेंजर का नाम वरुण सिंह बताया जा रहा है कि पेशे से पत्रकार है. वरुण ने जो दावा किया है उसके मुताबिक यह घटना 9 दिसंबर के दिन की है. वरुण के मुताबिक उसे फिनिक्स मॉल से कहीं जाना था, इसलिए उसने ओला मोटर बाइक बुक किया था. लेकिन वरुण का आरोप यह है कि जब परवेज नाम का ओला मोटरबाइक ड्राइवर उसके पास पहुंचा तो उसने वरुण से राइड कैंसिल करके अलग से पेमेंट देने को कहा. वरुण का कहना है कि जब उसमें राइड कैंसिल करने से इंकार कर दिया तो ओला मोटर बाइक के ड्राइवर परवेज ने उसे मुक्के से मारा और फिर बाइक के हेलमेट से उस पर हमला कर दिया. पीड़ित वरुण ने टि्वटर हैंडल पर पूरी दास्तान शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने वरुण की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है, ऐसा कहना खुद वरुण का है. वरुण ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 29 सेकंड का बताया जा रहा है, जिसमें शिकायतकर्ता वरुण ड्राइवर परवेज खान पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहे हैं. वही वीडियो में परवेज खान की स्कूटी भी दिखाई दे रही है जिसका नंबर MH 03 CF 4420 है.  गौर करने वाली बात यह है कि एक वीडियो में आरोपी ड्राइवर परवेज यह कह रहा है कि वरुण झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दूसरे वीडियो में आरोपी ड्राइवर ने खुद कबूल किया कि हां मैंने मारा है, जिसे बुलाना है बुला लो. वरुण इस घटना से जुड़े कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि उनका केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. इस मामले के बाद मुंबई शहर में चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर ओला कंपनी के ड्राइवर की इतनी हिम्मत कैसे बढ़ गई कि उसने पैसेंजर पर हाथ उठा दिया.