दिल्ली में कॉलेज छात्रा पर एसिड अटैक, इलाके में दहशत
14 Dec 2022
1196
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/दिल्ली
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कॉलेज छात्रा पर तेजाब से हमला कर दिया गया, जिसमें पीड़ित छात्रा बुरी तरह से झुलस गई. एसिड अटैक की इस सनसनीखेज वारदात को राजधानी के द्वारका मोड़ पर अंजाम दिया गया. तेजाब के हमले में बुरी तरह से घायल पीड़ित छात्रा का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित लड़की बारहवीं क्लास की छात्रा है और एसिड अटैक के आरोपी की पीड़ित छात्रा से जान पहचान थी. पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा जब स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने उस पर एसिड से अटैक कर दिया. पुलिस के अनुसार द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास आरोपी लड़के ने लड़की के मुंह पर तेजाब (Dwarka Acid Attack) फेंका. पीड़ित कॉलेज छात्रा मोहन गार्डन में किराए के मकान में रहती है.
ताजा जानकारी के मुताबिक लड़का-लड़की एक दूसरे को अच्छी तरह से पहचानते हैं. दिल्ली में हुए इस एसिड अटैक की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी पीड़ित छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. पुलिस के अनुसार एसिड अटैक के इस मामले में वारदात के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने अपने परिचित दो लोगों पर शक जताया, जिसके बाद एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. दिल्ली में हुए एसिड अटैक की खबर पूरे देश में बिजली की तरह फैल गई. एसिड अटैक की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आया. इस बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने इस वारदात को लेकर नाराजगी जताई है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. इस बेटी को हम इंसाफ दिलाएंगे. दिल्ली का महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन सरकार कब जागेगी?' पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि, उनकी बेटी की हालत बेहद नाजुक है और उसकी दोनों आंखों में तेजाब चला गया है. बताया जा रहा है कि एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मोटर बाइक पर सवार होकर द्वारका मोड़ इलाके में पहुंचे थे और मौका पाते ही उन्होंने 12वीं में पढ़ने वाली कॉलेज छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है, पूरे मामले की जांच जारी है.