दहिसर पुलिस ने सुलझाई मंदिर में हुई चोरी की वारदात, तीन गिरफ्तार

 23 Dec 2022  1033

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

मुंबई की दहिसर पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.जो अपनी अय्याशी और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.सबसे गौर करने वाली बात यह है कि कथित आरोपी मंदिरों को ही अपना निशाना बनाते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अब्बू इक़बाल अहमद खान उम्र 22 साल, शाहिद अली मोहम्मद शेख उम्र 22 साल,और अर्जुन विश्वकर्मा है जिसकी उम्र 19 साल के आस पास बताई जा रही है.इन सभी आरोपियों को मीरा रोड और मुंबई के अलग - अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के 6 मोबाइल फोन 3 बाइक, मंदिर की दान पेटी और आठ हजार के आसपास नगदी बरामद की है. बता दें कि कथित शातिर चोरों ने दहिसर के शांति नगर इलाके में स्थित साईं बाबा मंदिर में रात के वक्त को पुजारी का मोबाइल फोन और मंदिर की दानपेटी चोरी कर फरार हो गए थे.वही मंदिर के पुजारी से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने न सिर्फ मंदिर में चोरी करने की बात कबूली बल्कि सात ऐसे मामलों का भी पुलिस के सामने खुलासा किया जहां उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.जिसके बाद पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी समेत सात मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की  है फिलहाल मामले की जांच जारी है.