मोबाइल गेम खेलने से मां ने मना किया तो दस साल के बच्चे ने जान दे दी

 26 Dec 2022  538

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल के बच्चों में मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत बढ़ती जा रही है। लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।  मां ने मोबाइल पर गेप खेलने के लिए जरा सा डांट क्या दिया, दस साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया। जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज के चितवापुर में 40 वर्षीय कोमल अपने दस साल के बेटे और 12 साल की बेटी के साथ रहती है। कोमल के पति की मौत हो चुकी है। उसका दस वर्षीय बेटा आरुष दिन भर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और स्कूल भी नहीं जाता था। घटना वाले दिन भी आरुष फोन पर गेम खेल रहा था, जिस पर मां ने उसे डांटा और फोन छीन लिया।  इसके बाद आरुष अपने कमरे में चला गया और अंदर से बंद कर लिया। काफी देर बाद जब मां ने आरुष को पुकारा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो आरुष फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में आरुष को उतारा गया, तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक बच्चा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था, जिसके लिए मां ने उसे डांटा था। इसी से नाराज बच्चे ने आत्महत्या कर ली। आगे की कार्रवाई शुरू है।