बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चौकाने वाला खुलासा
26 Dec 2022
1830
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
लगभग ढाई साल पहले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 के दिन अपने घर के बेडरूम में फांसी के फंदे पर झूलते संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे. उनकी मौत को लेकर जहां उनका परिवार सदमे में था, वहीं पूरे बॉलीवुड जगत के साथ-साथ उनके चाहने वालों में निराशा फ़ैल गई थी. मुंबई के विलेपार्ले पश्चिम स्थित कूपर अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें यह सामने आया कि दम घुटने से सुशांत की मौत हुई थी, लेकिन समय पूरे देश में विरोध का स्वर बुलंद हुआ, जिसमें यह कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं नहीं की, बल्कि उनकी सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की गयी थी. मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे ख़ुदकुशी का मामला बताया था. हालांकि, बाद में सुशांत के पिता के.के. सिंह ने बिहार के पटना में एक एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसके लिए उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहराया था. जिसके बाद यह मामला मुंबई पुलिस से होते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) और CBI तक पहुंचा. फिलहाल इस केस की फाइल CBI के पास है और अब तक एजेंसी ने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. आज लगभग ढाई साल बाद सुशांत की मौत को लेकर एक शख्स ने सनसनीखेज दावा किया है. दरअसल रूप कुमार नाम के शख्स ने दावा किया है कि जिस वक्त सुशांत का पोस्टमार्टम चल रहा था, उस वक्त वह स्वयं कूपर अस्पताल के ऑटोप्सी रूम ही मौजूद था और पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया में शामिल था. रूप कुमार का वीडियो मुंबई के अंधेरी पश्चिम विधानसभा के बीजेपी विधायक अमित साटम ने ट्वीट किया है, जिसमें रूप कुमार ने कहा कि, “जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई, तब कूपर अस्पताल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे, इनमें से एक VIP डेड बॉडी थी. रूप कुमार के मुताबिक, "जब हम पोस्टमार्टम के लिए गए तो हमें पता चला कि वे सुशांत सिंह राजपूत थे. उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे और उनकी गर्दन पर भी दो-तीन निशान थे. पोस्टमार्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने हमें सिर्फ बॉडी की तस्वीरें खींचने के लिए कहा. इसलिए हमने जो किया, उनके आदेश पर किया.” रूप कुमार आगे बताते हैं कि “जब मैंने सुशांत की बॉडी देखी तो मैंने तुरंत सीनियर्स को बताया कि यह सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है. मैंने उन्हें यहां तक कहा कि हमें नियम के मुताबिक़ चलना चाहिए. हालांकि, मेरे सीनियर्स ने मुझे जल्द से जल्द तस्वीरें खींचने और बॉडी पुलिस को देने के लिए कहा. यही वजह है कि हमने पोस्टमार्टम रात में ही किया. ”रूप कुमार शाह की बात में कितनी सच्चाई है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन यदि इसमें जरा भी वास्तविकता है तो सवाल वही उठता है कि आखिर वह कौन है, जिसने सुशांत की हत्या की है और इसकी वजह क्या हो सकती है?
14 जून 2020 की दोपहर जब अचानक यह खबर सामने आई कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है, तो पूरे देश में शोक की लहर छा गई. उनकी लाश उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिली थी. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे के साथ -साथ सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर रहे पंडित सुनील शुक्ला ने भी सुशांत सिंह की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया था. इसको लेकर टीवी डिबेट और अख़बारों के जरिए कई बार खबरें प्रकाशित और प्रसारित की गयी लेकिन आज तक सुशांत की मौत की गुत्थी रहस्य बनकर रह गयी. ऐसे में ढाई साल के बाद आया कूपर कोरोनर कोर्ट के पूर्व कर्मी का बयान सीबीआई और एसआईटी की जांच में कितना महत्वपूर्ण होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.