मुंबई पुलिस ने दो रशियन यूट्यूबर को किया गिरफ्तार
27 Dec 2022
538
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/मुंबई
दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले ताड़देव इलाके में स्थित एक गगनचुंबी इमारत में स्टंटबाजी करने पहुंचे दो रशियन युट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. फिलहाल दोनों रशियन नागरिकों से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल दोनों रूसी युट्यूबर्स (Youtubers) ताड़देव में स्थित इंपीरियल ट्विन टावर्स (Imperial Twin Tower) इमारत में बिना किसी परमिशन के घुस गए, और करतब दिखाने के लिए लिफ्ट के जरिये 58वें मंजिले पर चढ़ गए, जहां उन्होंने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कथित युट्यूबर्स द्वारा बनाया गया वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 452 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की. मुंबई पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी रशियन युट्यूबर द्वारा बनाया गया वीडियो सोमवार का है, जहां दोनों ने गैरकानूनी तरीके से न सिर्फ ताड़देव की 60 मंजिली आवासीय इमारत में प्रवेश किया बल्कि लगभग ढाई घंटे तक उन्होंने नाटकीय तरीके से यह हाई प्रोफाइल ड्रामा किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों रशियन युट्यूबर को पहले हिरासत में लिया और फिर लंबी पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि ताड़देव में स्थित 60 मंजिला आवासीय जुड़वा टावर में सबसे ज्यादा अमीर परिवारों के फ्लैट हैं. पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों को संदिग्ध हालत में देख कर इमारत परिसर के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया और ताड़देव पुलिस को फोन कर इसकी तत्काल सूचना दी. दोनों यूट्यूबर्स की पहचान मक्सिम शचरबाकोव (25) और रोमन प्रोशिन (33) के रूप में हुई है, जो रूस के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में रूसी वाणिज्य दूतावास को भी सूचित कर दिया है. रूस के दोनों यूट्यूबर्स ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया कि वे सीढ़ियों से इंपीरियल टावर की 58वीं मंजिल तक भागे और स्टंट करते हुए बाहर से नीचे आते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का उन्होंने इरादा किया था. पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के बाद निजी संपत्ति में अतिक्रमण करने, अपनी जान जोखिम में डालने और स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. बताया जा रहा है कि सोमवार की यह घटना उस समय हुई, जब कंट्रोल रूम में सीसीटीवी (CCTV) की निगरानी कर रहे गार्डों ने देखा कि दोनों पोडियम में घुस गए हैं और लिफ्ट के जरिए 58वीं मंजिल पर चढ़ गए. जबकि सबसे ऊपरी मंजिल पर मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वे 28वें मंजिल पर आए और उसके बाद 5वीं मंजिल के पोडियम क्षेत्र में घुस गए. जब उन्होंने देखा कि पांच-छह गार्ड उन्हें घेर रहे हैं, तो वे टावरों के पीछे की पहाड़ियों में कूद गए. आखिरकार दोनों रशियन युट्यूबर्स को पुलिस ने सबक देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.