फर्जी फेसबुक अकाउंट से महिला से यौन संबंध की मांग करनेवाला गिरफ़्तार

 28 Dec 2022  679

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल मीडिया के फायदे हैं तो नुकसान भी है। गोवा (Goa) की साइबर क्राइम पुलिस (cyber crime police) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एक नाबालिग लड़की का फर्जी फेसबुक (Facebook) अकाउंट बनाकर उसकी मां से यौन संबंध बनाने की मांग की। पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और उसकी पत्नी को यौन संबंध बनाने के लिए मैसेज किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि मैसेज उत्तरी गोवा के सिद्धनाथ कैसुकर के पास से भेजा गया। यह पता चला कि परिवादी की पत्नी की शादी से पहले आरोपी व्यक्ति उससे बहुत प्यार करता था। उसने उसे शादी के लिए प्रपोज भी किया था जिसे उसने ठुकरा दिया था। पुलिस ने आगे कहा कि शादी के छह साल बाद लंबे समय से अधूरे प्यार से प्रेरित होकर आरोपी ने बेटी की फर्जी प्रोफाइल बनाई और यौन संबंध की मांग कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आईटी अधिनियम की धारा 66सी और आईपीसी की 354ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। बता दें कि इनदिनों सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से लोग अनेक तरह का झांसा देने के काम में लगे हुए हैं।