महिला कोच ने लगाया मंत्री जी पर छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज
01 Jan 2023
911
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने हरियाणा के खेल राज्य मंत्री (Minister of State for Sports, Haryana) एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। चंडीगढ़ के एसपी से मुलाकात कर महिला कोच ने खेलमंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी। अब मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जूनियर महिला कोच ने आरोप लगाए हैं कि मंत्री ने उसे चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर बुलाया और छेड़छाड़ की। महिला ने बताया कि कुछ माह पहले ही खेल विभाग में बतौर कोच उसकी ज्वाइनिंग पंचकूला में हुई, लेकिन मंत्री ने हस्तक्षेप कर झज्जर तबादला करवा दिया। महिला कोर्च ने इनैलो नेता अभय चौटाला से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। आरोप लगाया था कि दस्तावेज जांच के बहाने मंत्री ने उसे चंडीगढ़ सेक्टर-7 स्थित अपनी कोठी पर बुलाया था। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेस कर महिला कोच के आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा था कि महिला कोच का तबादला किया गया था, इसलिए वह आरोप लगा रही हैं। फिलहाल छेड़छाड़ के आरोप के बाद इसपर चर्चा शुरू हो गई है।