पांच करोड़ के मॉर्फिन के साथ दो गिरफ्तार
04 Jan 2023
627
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नशे का कारोबार आज भी धड़ल्ले से जारी है, मगर कानून की पैनी नज़र से नशे के सौदागर फंसते ज़रूर हैं। बाराबंकी (barabanki) के जहांगीराबाद पुलिस सर्कल (Jahangirabad Police Circle) से पांच करोड़ रुपए के पांच किलो मॉर्फिन (morphine) के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद कलीम और विरजू उर्फ बृजलाल गौतम के रूप में पहचाने गए आरोपी मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे मॉर्फिन ले जाते पाए गए। दोनों को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वे मॉर्फिन सप्लाई करने सीतापुर जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आशुतोष मिश्रा ने कहा कि उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उनका गिरोह बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ और अन्य आसपास के जिलों में मॉर्फिन की तस्करी में शामिल था। उन्होंने बताया कि उनके एक साथी सूफियान ने मॉर्फिन तैयार करने के लिए कच्चे माल की व्यवस्था की थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।