मुंबई में सिगरेट के दो हजार बॉक्स जब्त, ठाणे में कार से 90 किलोग्राम गांजा बरामद
07 Jan 2023
794
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई और आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है। मुंबई कस्टम विभाग की कूरियर शाखा के अधिकारियों की टीम ने करीब 30 लाख रुपये कीमत की चार लाख सिगरेट बरामद की हैं। कस्टम विभाग ने गुरुवार को निर्यात खेप के बीच सिगरेट के 2000 कार्टून जब्त किये हैं। इन सिगरेट को लंदन निर्यात किए जाने वाले माल की खेप के बीच में छिपाकर रखा गया था, ताकि पकड़ में न आ सकें। बरामद सिगरेट का मूल्य करीब 30 लाख रुपये के आसपास बताया जा रहा है। मामले में आगे जांच जारी है। तो वहीं दूसरी तरह महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले एक गांव से पुलिस ने करीब नौ लाख रुपये कीमत का 90 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं नारकोटिक्स विरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को खुफिया सूचना मिलने पर बदलापुर शहर के पास बल पाड़ा गांव में एक कार को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं मामले में नारकोटिक्स कानून के तहत केस दर्ज कर आगे जांच जारी है।