मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर पकड़ाया ड्रग्स का जखीरा

 10 Jan 2023  884
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई     

      देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स की तस्करी का लगातार खुलासा हो रहा है. तजा कड़ी में कस्टम विभाग ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोकीन ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा बरामद कर उसे ज़ब्त किया है. दरअसल कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कथित ड्रग्स तस्कर के पास से लगभग 28 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत की 2.81 किलोग्राम कोकीन बरामद किया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें जांच में पता चला है कि कोकीन एक डफल बैग में छिपाकर रखा गया था. कथित व्यक्ति को बाकायदा ड्रग्स ले जाने का लालच दिया गया था, जबकि वह व्यक्ति ड्रग्स माफियाओं से केवल सोशल मीडिया पर मिला था, ऐसी जानकारी अभी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक तस्करी में शामिल होने के लिए कथित व्यक्ति को हनी ट्रैप भी किया गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.