अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन का बैनर लगाने पर एफआईआर दर्ज
14 Jan 2023
887
क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर होर्डिंग लगाई गई, जिसमें कुख्यात डॉन को बधाई दी गई. मुंबई पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिन छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें सागर गोले का नाम भी शामिल है, जिसने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया था. सूत्रों के मुताबिक पोस्टर लगाने वालों में एक उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना का नेता भी बताया जा रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का जो पोस्टर लगाया गया है, उस पर आयोजक के रूप में सागर राज गोले का नाम लिखा गया था. आपको बता दें कि छोटा राजन का पोस्टर ‘सीआर सामाजिक संगठन’ महाराष्ट्र द्वारा लगाया गया था. पोस्टर के अनुसार, 13 जनवरी को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन के अवसर पर एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था. पोस्टर लगाए जाने के बाद इसकी जानकारी नगर निगम को हुई तो, नगर निगम की टीम ने इसे हटा दिया. इस मामले पर पुलिस फौरन ही एक्टिव हो गई है और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले की पहचान निलेश पराड़कर के रूप में हुई है. निलेश उद्धव ठाकरे गुट का नेता बताया जा रहा है. इन्हीं लोगों ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर केक काटकर जश्न मनाया था. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. वह मूल रूप से चेंबूर का रहने वाला है. करीब चार साल पहले उसे मलेशिया से डिपोर्ट किया गया था. उन्हें हाल ही में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से वह जेल में है. कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन की तस्वीर लगाकर उसे बधाई देने का यह पहला मामला मुंबई में देखने को मिला, जिसको लेकर तरह -तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. फिलहाल मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.