क्रिप्टो में ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान !
20 Jan 2023
1082
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें 31 साल के एक व्यक्ति के साथ क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड हुआ है. ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्ति ने करीब 14 लाख रुपए गंवा दिए. ठाणे शहर पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी के अनुसार पिछले सप्ताह एक महिला ने अपना नाम गीता बताकर पीड़ित व्यक्ति से टेलीग्राम ऐप के जरिए संपर्क किया और उसे क्रिप्टो के बारे में जानकारी दी. यही नहीं अपनी लच्छेदार बातों से कथित महिला ने बेहतर रिटर्न दिलाने का झांसा देकर पीड़ित व्यक्ति को क्रिप्टो में निवेश कराने के लिए राजी करा लिया. गौर करने वाली बात यह है कि कथित महिला ने पीड़ित व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट के एवज में तगड़ा रिटर्न देने का वादा किया था जिसमें शुरुआती दौर में पीड़ित व्यक्ति को अच्छा रिटर्न जरूर मिला लेकिन अंत में रुपया मिलना बंद हो गया.
डोंबिवली की विष्णु नगर पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने शुरुआती दौर में 13 लाख 86 हजार रुपए का निवेश किया और उसे इसका अच्छा रिटर्न भी मिला लेकिन जब रुपए मिलने का सिलसिला खत्म हो गया और पीड़ित व्यक्ति ने कथित महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसमें विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई फिलहाल डोंबिवली की विष्णु नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ऐसे में एक बड़ा सवाल उन लोगों के लिए उठता है जो क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जिन्हें अब यह समझना होगा कि यदि कोई भी शख्स बेहतर रिटर्न देने का उनसे वादा करता है और उन्हें क्रिप्टो में निवेश करने के लिए कहता है तो बहुत सावधान रहना होगा वरना भीड़भाड़ वाले इस शहर में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले तथाकथित सफेदपोश अपराधियों की कमी नहीं है और वह किसी को भी बना सकते हैं अपनी ठगी का शिकार !