गोवा एयरपोर्ट पर धमकी भरा कॉल आने पर मचा हड़कंप !

 21 Jan 2023  1032

ब्यूरो रिपोर्ट/in 24 न्यूज़/गोवा 

     मॉस्को से उड़ान भरकर गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में उसके प्रवेश करने से पहले ही विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई फिलहाल उज्बेकिस्तान में विमान की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है. हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक अजुर एयर कंपनी के इस विमान में कुल 247 यात्री सवार थे जिन्हें उज्बेकिस्तान के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. आपको बता दें कि जनवरी महीने के शुरुआत में ही अजुर एयर के चार्टर प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद उक्त विमान को गुजरात के जामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. इस दौरान विमान में कुल 236 यात्री सवार थे. वैसे यह दूसरी बार ऐसा हुआ है कि गोवा आने वाली किसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे डायवर्ट कर दिया गया.

      हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित विमान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को बीती रात लगभग 12:30 बजे के आसपास एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें विमान को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया." उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है. वहीं रूस के दूतावास ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि मास्को से गोवा के रास्ते अजुर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों को सतर्क किया गया था. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह मेल भेजने के पीछे किसका हाथ है फिलहाल जांच एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रही है.